चित्र स्रोत - गूगल |
जोड़ते न दिल तो टूटा न होता ।
पकड़ते न दामन तो छूटा न होता ।।
तक़दीर मेरी गर अमीर होती ।
सारी दुनियाँ की मुझपे जागीर होती ।।
तो मेरा यार मुझसे रूठा न होता ।
जोड़ते न दिल तो टूटा न होता ।।
अपने महबूब से न कोई दूर होता ।
शीशे जैसा दिल था न वो चूर होता ।।
दीवानों से काम कोई अनूठा न होता ।
जोड़ते न दिल तो टूटा न होता ।।
गर किसी पर भी न ऐतबार करते ।
तन्हा रह लेते यूँ न प्यार करते ।।
तो मेरा घर अपनों ने लूटा न होता ।
जोड़ते न दिल तो टूटा न होता ।।
पकड़ते न दामन तो छूटा न होता ।।
जरूर।
जवाब देंहटाएंमेरा ब्लॉग विजिट करने के लिए धन्यवाद।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंशुक्रिया ! प्रतिभा जी।
हटाएंBehad umda gazal ..... !!!
जवाब देंहटाएंधन्यवाद परी जी ! आपने मेरे गीत की तारीफ़ करके मेरा हौसला बढ़ाया।
हटाएं