गुरुवार, 27 नवंबर 2014

हमने ज़िन्दगी अपनी उसको समझा ।

चित्र  स्रोत :- गूगल
हमने उससे मोहब्बत की जिसके पास दिल नहीं था ।
ऐसे  दरिया  में  कूंदे  जिसका  साहिल  नहीं  था ।।
हमने     ज़िन्दगी     अपनी     उसको     समझा ।
जिसका    प्यार   भी   मुझे  हासिल   नहीं   था ।।
यह     सोचकर    उसने     मुझे    ठुकरा    दिया ।
उन्हें   लगा   की   मैं   उनके   क़ाबिल   नहीं  था ।।
मेरी नादान  मोहब्बत ने  उसे ख़ुदा  समझ लिया ।
जो   ख़ुदा   तो  दूर  खुद  का  कामिल   नहीं  था ।।
अगर   थी   मेरी   गलती   तो   बस   इतनी   थी ।
मैं  बेवफाओं  की  लिस्ट   में  शामिल  नहीं  था ।।
उस   पर   इल्ज़ाम   क्यों   लगाते   हो   "सागर" ।
वो    महबूब    था    तेरा    क़ातिल    नहीं    था ।।

9 टिप्‍पणियां:

  1. हमने ज़िन्दगी अपनी उसको समझा
    ये पंक्ति तो बहुत ही ख़ूबसूरत है ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शुक्रिया शारदा जी। हौसला आफजाई करने के लिए।

      हटाएं
  2. चर्चा मंच , ........ बहुत अच्छा प्रयास। धन्यवाद राजेंद्र जी

    जवाब देंहटाएं
  3. उन्हें लगा की मैं उनके क़ाबिल नहीं था ।।
    मेरी नादान मोहब्बत ने उसे ख़ुदा समझ लिया ।
    वाह

    जवाब देंहटाएं
  4. हमने उससे मोहब्बत की जिसके पास दिल नहीं था ।
    ऐसे दरिया में कूंदे जिसका साहिल नहीं था ।
    ..........बहुत सुन्दर पंक्तियाँ हैं !!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. संजय जी बहुत बहुत धन्यवाद कमेंट्स और ब्लॉग विजिट करने के लिए।

      हटाएं