तेरे ख़्वाब आना बंद हुए, सपनो ने आना छोड़ दिया।
तूने भी बेदर्दी मुझसे, प्यार का रिश्ता तोड़ दिया।।
फिर से मेरी आँखों ने, हँसना गाना सीख लिया।
जब से तेरी याद में हमने, रोना धोना छोड़ दिया।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें