हाइड्रोजन ऑक्सीजन मिलकर जो बनता वो पानी है ।
इसका महत्व इतना है विज्ञान भी इसकी दिवानी है ।।
जीवन की हर क्रिया पूरी होती है जीवद्रव में ।
जल की हिफाज़त करना लिखा है हम सब के कर्तव्य में ।।
इसका महत्व इतना है विज्ञान भी इसकी दिवानी है ।।
जीवन की हर क्रिया पूरी होती है जीवद्रव में ।
जल की हिफाज़त करना लिखा है हम सब के कर्तव्य में ।।
ब्रह्माण्ड के जिस हिस्से में पानी वहीं पे ज़िन्दगानी है ।
हाइड्रोजन ऑक्सीजन मिलकर जो बनता वो पानी है ।।
जीवद्रव की रचना करने में पानी का योगदान ज्यादा है ।
जीवन में पानी ऑक्सीजन का महत्व आधा - आधा है ।।
रूप नया दिया हमने लेकिन बात पुरानी है ।
हाइड्रोजन ऑक्सीजन मिलकर जो बनता वो पानी है ।।
पानी से बिजली बनती है जीवन को रोशन करती है ।
धरती की गोद में पानी है इसलिए पूज्यनीय धरती है ।।
बर्बाद करो न पानी को ख़ुशहाली की निशानी है ।
हाइड्रोजन ऑक्सीजन मिलकर जो बनता वो पानी है ।।
पानी में जीवन होता है जीवन में पानी होता है ।
"सागर " तुझे जगाता है क्यों कुम्भकरण सा सोता है ।।
पानी की रक्षा नहीं होती तो किस काम की तेरी जवानी है ।
हाइड्रोजन ऑक्सीजन मिलकर जो बनता वो पानी है ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें