चित्र स्रोत :- गूगल |
हमने उससे मोहब्बत की जिसके पास दिल नहीं था ।
ऐसे दरिया में कूंदे जिसका साहिल नहीं था ।।
हमने ज़िन्दगी अपनी उसको समझा ।
जिसका प्यार भी मुझे हासिल नहीं था ।।
यह सोचकर उसने मुझे ठुकरा दिया ।
उन्हें लगा की मैं उनके क़ाबिल नहीं था ।।
मेरी नादान मोहब्बत ने उसे ख़ुदा समझ लिया ।
जो ख़ुदा तो दूर खुद का कामिल नहीं था ।।
अगर थी मेरी गलती तो बस इतनी थी ।
मैं बेवफाओं की लिस्ट में शामिल नहीं था ।।
उस पर इल्ज़ाम क्यों लगाते हो "सागर" ।
वो महबूब था तेरा क़ातिल नहीं था ।।