आया - आया है देखो पन्द्रह अगस्त ।
मेरी शुभकामना है भारत समस्त ।।
पाक करता हमेशा है नापाक हरकत ।
दोस्ती का है करता हर बार दस्तख़त ।।
प्रस्ताव दोस्ती का कर दो निरस्त ।
आया - आया है ...........
बेशरम है ये इतना सुधरता नहीं ।
युद्ध कारगिल से सीख ये लेता नहीं ।।
भारत ने इसको किया है परस्त ।
आया - आया है ...........
ऐ चीन तुम भी औकात में रहो ।
इज़्ज़त - ए - हिन्द की न घात में रहो ।।
भारत के पास हैं परमाणु शस्त्र ।
आया - आया है ...........
पीछे से तुम्हारे कोई वार कर न पाये ।
हिन्द की धरती पे अधिकार कर न पाये ।।
ऐशो आराम में न रहना इतने मस्त ।
आया - आया है देखो पन्द्रह अगस्त ।।
मेरी शुभकामना है भारत समस्त ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें