मालुम नहीं है तुमको मै कितना प्यार कर रहा हूँ।
बेसब्री से तुम्हारे इक़रार का इंतज़ार कर रहा हूँ।।
कैसे गुजरते हैं पल मेरे फ़िराक़ में तेरे।
तुम सामने नहीं फिर भी तेरा दीदार कर रह हूँ।।
दिल में उठते हुए तूफां को अब रोक नहीं सकता।
इसलिए अपने प्यार का इज़हार कर रहा हूँ।।
तुम्हारे बाद मेरी ज़िंदगी में नहीं कोई दूसरा होगा।
इस बात से मैं नहीं इन्कार कर रहा हूँ।।
शिवाय ग़म को छोड़कर अब कुछ हमारा नहीं रहा।
अपनी सारी खुशियाँ तुम पर निसार कर रहा हूँ।।
इसके बाद दिल की कोई तमन्ना नहीं होगी।
तुम एक बार कह दो मैं भी प्यार कर रहा हूँ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें