वो पहले मुझसे दिल को लगा जाते हैं।
हँसाते हुए मुझको फिर रुला जाते हैं।।
दूसरों को ठोकर लगते देख सम्भल जाता हूँ मैं।
फिर भी कभी - कभी धोखा हम खा ही जाते हैं।।
वो जब भी गुजरते हैं सामने से मेरे।
कुछ न कुछ तो मुझको समझा ही जाते हैं।।
जिसे देखना भी नहीं चाहते हम सपने में।
ऐसे ख़्वाब कभी - कभी आ ही जाते हैं।।
पल वो प्यार के जब भी याद आते हैं मुझे।
पल भर के लिए ही सही पर हँसा जाते हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें