विज्ञान से जिसको प्यार हुआ ।
उसका बेड़ा पार हुआ ।।
धरती से आकाश तक ।
मानव का अधिकार हुआ ।।
चाँद पर जाने का सपना ।
विज्ञान के बल साकार हुआ ।।
बैठे दूर शख्श किसी का ।
घर बैठे दीदार हुआ ।।
रीसाइकिल के बाद में ।
कुछ नया तैयार हुआ ।।
वैज्ञानिक नज़र से देखो ।
कुछ नहीं बेकार हुआ ।।
सारे जीवों पर तो देखो ।
विज्ञान का उपकार हुआ ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें