राष्ट्र का गौरव तू वतन की जान है ।
सरहद पर हुए शहीदों की शान है ।
देश का भविष्य है कंधो पर तुम्हारे ।
कदमों को बढ़ाये जाओ रहो न सहारे ।
कारनामो से तुम्हारी भारत की पहचान है।
राष्ट्र का गौरव तू ........
रोतों को हँसाता चल, कदमों को बढ़ाता चल ।
प्यार तू लुटाता चल, सबको अपना बनाता चल।
तू तो भारत का जवान है ।
राष्ट्र का गौरव तू ........
लैला से किया था मंजनू ने प्यार ।
किया था बच्चों से नेहरू ने प्यार ।
दे प्यार जो किसी को वो इंसान है ।
राष्ट्र का गौरव तू ........
देश को अपने मै वो मुकाम दूँगा ।
दुनियाँ में इसको अलग पहचान दूँगा ।
मेरा सागर नाम है , मेरा सागर नाम है ।
राष्ट्र का गौरव तू वतन की जान है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें