सोमवार, 27 अक्टूबर 2014

तुझे मेरे आँसुओं की कसम ।

चित्र स्रोत - गूगल
तुझे   मेरे  आँसुओं  की   कसम ।
मुझे  माफ़  कर  दो  ओ  सनम ।।
कभी दिल न दुखाऊँगा वादा मेरा ।
मुझे   तेरे   गेसुओं   की   कसम ।।
जल्दी आता समझ नहीं नादान हूँ ।
मैं कैसा भी हूँ लेकिन दिल है नरम ।।
मैं कितना हूँ  ढीठ तुम सोचो भले ।
तुमने  ही   बनाया  मुझे  बेशरम ।।
अलग तुमसे रहूँ न ऐसी देना सजा ।
तुम्हारे बिना नहीं रह सकते हम ।।
तुमने  ही  कहा  था ज़रा याद करो ।
छोड़कर के तुम्हें नहीं जायेंगे हम ।।

4 टिप्‍पणियां:

  1. वाह ... क्या बात है इन मस्त मस्त शेरों की ... मज़ा आया ...

    जवाब देंहटाएं
  2. दिगम्बर जी और रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी आपको मेरा सादर नमस्कार। बहुत बहुत धन्यवाद ब्लॉग विजिट और कमेंट करने के लिए।

    जवाब देंहटाएं