बेशरम - बेशरम - बेशरम कर दिया ।
इस मोहब्बत ने हमको बेशरम कर दिया ।।
खुलेआम उनसे हम मिलने लगे ।
बहारों में फूल अब खिलने लगे ।।
उसके बिना कहीं भी दिल न लगे ।
दिल में वो जब से रहने लगे ।।
दुनियाँ वाले हमसे जलने लगे,
ज़माने ने मुझ पर सितम कर दिया ।
बेशरम - बेशरम - बेशरम कर दिया ।।
दिल की बातें हम कह न पाये ।
वो सामने आये हम शरमाये ।।
खुशियों में ताला कहीं लग न जाये ।
यह सोचकर के हम घबराये ।।
फ़िराको में वो बहुत याद आये,
शरमाना हमने कम कर दिया ।
बेशरम - बेशरम - बेशरम कर दिया ।।
इस मोहब्बत ने हमको बेशरम कर दिया ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें