मेरे दिल में होती पीर । अपनी तुम भेजो तस्वीर ।।
मेरे घर से काफी दूरी । न मिल पाने की मजबूरी ।।
है बात बड़ी गम्भीर । अपनी तुम भेजो तस्वीर ।।
तेरे एक पल का एहसास । ले जाये खुशियों के पास ।।
ये कभी लगे कश्मीर । अपनी तुम भेजो तस्वीर ।।
मैं हँसता हूँ तब से । मुझको मिले हो तुम जब से ।।
मेरी तुम लगते तक़दीर । अपनी तुम भेजो तस्वीर ।।
मैं दुनियाँ में आया आखिर । तेरी ख़ुशी की ख़ातिर ।।
मैं करूँगा हर तदबीर । अपनी तुम भेजो तस्वीर ।।
्लगता है आपको प्यार हो गया है..
जवाब देंहटाएंखुबसुरत एहसास........
धन्यवाद अमित जी,
हटाएंएक शायर को प्यार हो या न हो लेकिन प्यार का अहसास जरुर होता है |