आज 2015 की ख़ुशी और 2014 की है कश्मकश ।
हँसकर शुरू करो दिन साल का ये साल भी बीते हँस - हँस ।।
जिसके साथ वक़्त गुजारो उसे भूलना आसान कहाँ होता है ।
मुश्किल हो रहा तुझे भूलना 14 तू बसा है मेरे नस - नस ।।
हँसकर शुरू करो दिन साल का ये साल भी बीते हँस - हँस ।।
जिसके साथ वक़्त गुजारो उसे भूलना आसान कहाँ होता है ।
मुश्किल हो रहा तुझे भूलना 14 तू बसा है मेरे नस - नस ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें