देखने को मिला जो हमको नया वर्ष है ।
कैसे बतायें दिल में मेरे कितना हर्ष है ।।
पाकर के बधाई प्रियजनों की झूमने लगे।
झूमते हम ऐसे जैसे पी ली चर्स है ।।
कैसे बतायें दिल में मेरे कितना हर्ष है ।।
पाकर के बधाई प्रियजनों की झूमने लगे।
झूमते हम ऐसे जैसे पी ली चर्स है ।।
सुखद , ऊर्जा दायक। शुभकामनायें !!!
जवाब देंहटाएंआपको भी बहुत - बहुत शुभकामनायें।
हटाएं