रोकर के चौदह को रुख़सत किया है ।
हँसकर के पन्द्रह तेरा स्वागत किया है ।।
तहे दिल से उसको भी शुभकामना दी ।
साल भर जिसने मुझसे नफ़रत किया है ।।
नये साल तू उसके अरमान पूरे करना ।
जिसने मुझसे कभी मोहब्बत किया है ।।
मेरे अपनों को तू कभी रुलाना नहीं ।
तुझसे यही आरज़ू और हसरत किया है ।।
मेरे ख़ुदा यार से मुझको ऐसे मिलाना ।
जैसे पानी और चीनी को शरबत किया है ।।
हँसकर के पन्द्रह तेरा स्वागत किया है ।।
तहे दिल से उसको भी शुभकामना दी ।
साल भर जिसने मुझसे नफ़रत किया है ।।
नये साल तू उसके अरमान पूरे करना ।
जिसने मुझसे कभी मोहब्बत किया है ।।
मेरे अपनों को तू कभी रुलाना नहीं ।
तुझसे यही आरज़ू और हसरत किया है ।।
मेरे ख़ुदा यार से मुझको ऐसे मिलाना ।
जैसे पानी और चीनी को शरबत किया है ।।
बहुत खूब भाई जी !
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की शुभकामनाये !
मनोज भाई आपको भी नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
हटाएंनए साल 2015 में आपके अरमान पूरे हों, यही मंगलकामना है!
जवाब देंहटाएंकविता जी आपको भी नये साल की बहुत - बहुत शुभकामनायें।
हटाएंबहुत ही अच्छी जानकारी मिल रही है आपकी साईट से
जवाब देंहटाएंDATA ENTRY JOB
Online Capthca Entry Jobs free
Mobile sms sending jobs earn money at home by mobile
Best All home based jobs business without investment
DATA ENTRY JOB
Government Jobs on mobile daily alerts
धन्यवाद अजीत नेहरा जी ब्लॉग पर आने के लिए।
हटाएं