गुरुवार, 1 जनवरी 2015

हँसकर के पन्द्रह तेरा स्वागत किया है ।

रोकर  के  चौदह  को  रुख़सत  किया  है ।
हँसकर के पन्द्रह तेरा  स्वागत किया है ।।
तहे  दिल से उसको  भी  शुभकामना दी ।
साल भर जिसने मुझसे नफ़रत किया है ।।
नये  साल तू  उसके अरमान  पूरे करना ।
जिसने मुझसे कभी  मोहब्बत  किया है ।।
मेरे  अपनों  को  तू   कभी  रुलाना  नहीं ।
तुझसे यही आरज़ू और हसरत किया है ।।
मेरे ख़ुदा  यार से  मुझको  ऐसे मिलाना ।
जैसे पानी और चीनी को शरबत किया है ।।

6 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खूब भाई जी !

    नव वर्ष की शुभकामनाये !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मनोज भाई आपको भी नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।

      हटाएं
  2. नए साल 2015 में आपके अरमान पूरे हों, यही मंगलकामना है!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कविता जी आपको भी नये साल की बहुत - बहुत शुभकामनायें।

      हटाएं
  3. उत्तर
    1. धन्यवाद अजीत नेहरा जी ब्लॉग पर आने के लिए।

      हटाएं