रविवार, 2 नवंबर 2014

दुनियाँ के सामने मैं रो नहीं सकता ।।

तुमको भूल  जाऊँ  ये  हो  नहीं सकता ।
पा लिया है तुमको मैं खो नहीं सकता ।।
दर्द कितना भी हो मेरे नादान दिल को ।
दुनियाँ के  सामने  मैं  रो नहीं सकता ।।

2 टिप्‍पणियां:

  1. वैसे कभी कभी दिल हल्का कर लेने में हर्ज नहीं ... पर होंसला खुद को देना ही होता है ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सच कहा आपने, झूठा ही सही लेकिन हौसला खुद को देना ही पड़ता है।

      हटाएं