अँधेरा न आये ज़िन्दगी में कभी तुम नूर हो जाओ ।
संसार क्या है चीज तुम ज़न्नत के हूर हो जाओ ।।
हर पल ख़ुशी की तुम्हारी कामना करता हूँ ।
तुम आँसुओ के सागर से बहुत दूर हो जाओ ।।
है दुआ हमारी तुम्हारी हर तमन्ना हो पूरी ।
तुम चाहो जो होना वो जरूर हो जाओ ।।
तुम्हारी सलामती के लिए दुआ करता रहूँगा ।
भले ही तुम हमसे दूर हो जाओ ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें