एक कोयल ने कौए से किया दोस्ती का इज़हार ।
कौआ कहने लगा एक दिन करता हूँ मैं तुमसे प्यार ।।
बोली कोयल सुनकर इतना मैं भी तो करती हूँ यार ।
उनके प्यार में शिद्द्त इतनी होने लगा ज़न्नत का दीदार ।।
सोचा नहीं एहसास प्यार का देगा ख़ुशियाँ ऐसी अपार ।
कुछ दिन बाद में हुआ ब्रेकअप समय था उनका तब बेकार ।।
कोयल निकली पत्थर दिल कौए का छोड़ दिया संसार ।
अपना जीवन कौए ने फिर तन्हा होकर दिया गुजार ।।
हसीन इतनी कोयल थी उसको मिला दूसरा यार ।
मात खायी कोयल अब की चला नहीं उसका व्यापार ।।
जैसे को तैसा मिलता है दुनियाँ में एक बार ।
अब की नइया कोयल की डूबी है मँझधार ।।
"सागर" तुमसे कहता है अपने हाथ पसार ।
ऐसी लड़की से करना कभी नहीं तुम प्यार ।।
कौआ कहने लगा एक दिन करता हूँ मैं तुमसे प्यार ।।
बोली कोयल सुनकर इतना मैं भी तो करती हूँ यार ।
उनके प्यार में शिद्द्त इतनी होने लगा ज़न्नत का दीदार ।।
सोचा नहीं एहसास प्यार का देगा ख़ुशियाँ ऐसी अपार ।
कुछ दिन बाद में हुआ ब्रेकअप समय था उनका तब बेकार ।।
कोयल निकली पत्थर दिल कौए का छोड़ दिया संसार ।
अपना जीवन कौए ने फिर तन्हा होकर दिया गुजार ।।
हसीन इतनी कोयल थी उसको मिला दूसरा यार ।
मात खायी कोयल अब की चला नहीं उसका व्यापार ।।
जैसे को तैसा मिलता है दुनियाँ में एक बार ।
अब की नइया कोयल की डूबी है मँझधार ।।
"सागर" तुमसे कहता है अपने हाथ पसार ।
ऐसी लड़की से करना कभी नहीं तुम प्यार ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें