मुझसे किया वादा किसी और से निभाया ।
हँसने को कहा हमसे किसी और को हँसाया ।।
उसे मासूम, शरीफ़ समझकर प्यार करने लगे ।
वो झूठा, बेवफ़ा, हरजाई था देर में समझ आया ।।
हँसने को कहा हमसे किसी और को हँसाया ।।
उसे मासूम, शरीफ़ समझकर प्यार करने लगे ।
वो झूठा, बेवफ़ा, हरजाई था देर में समझ आया ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें